Here is main Reason behind MS Dhoni's boycotting TV Shows and News Channel | वनइंडिया हिंदी

2020-05-03 168

Rajdeep Sardesai revealed why MS Dhoni not appears on any TV Shows and News Channels. As, MS Dhoni's parents do not indulge in media conversations after his house was attacked due to the 2007 World Cup debacle. In the initial phase of his career, Dhoni used to give interviews. On another occasion, he gave an interview to ESPNcricinfo in which he spoke about managing senior cricketers in the team. Different media outlets twisted MS Dhoni's words and presented them in a different light, which made MS Dhoni upset and from then on, he did not give any exclusive interviews to the media.

आपलोगों ने कई क्रिकेटरों को टीवी शोज और रियलिटी शोज में डांस और इंटरव्यू देते हुए देखे होंगे. लेकिन, कभी एमएस धोनी टीवी चैनल पर नजर नहीं आए. कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों? धोनी सिर्फ इंटरव्यू मैच के बाद ही देते रहे हैं या प्रेस कॉन्फ्रेंस में. ऐसे कभी नहीं देखा गया है धोनी को किसी चैनल पर आकर अपनी बात कहते हुए. इसके पीछे एक बड़ा कारण है. और इस बात का खुलासा मशहूर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने अपनी किताब में किया है. शुरुआती क्रिकेट करियर में धोनी मीडिया से बातचीत करते थे. राजदीप सरदेसाई की किताब डेमोक्रेसी इलेवन में इसका जिक्र किया है. इस किताब के अनुसार, 2007 के बाद जब महेंद्र सिंह धोनी के रांची वाले घर पर हमला हुआ था, तब से माही के माता-पिता मीडिया से बातचीत करना पसंद नहीं करते.

#MSDhoni #TeamIndia #BCCI